फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर ‘शहीद शिरोमणि बाबा जीवन सिंह शहादत दिवस पर आयोजित धार्मिक समागम में भाग लेने के लिए आमंत्रण लेकर रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल सीजीपीसी कार्यालय अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्हें एग्रीको मैदान में 21 एवं 22 दिसंबर को आयोजित भव्य धार्मिक समागम की गई तैयारी की जानकारी दी और सीजीपीसी पूरी टीम को आमंत्रण भी दिया.
इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने रंगरेटा महासभा द्वारा हर वर्ष बाबा जीवन सिंह शहादत दिवस पर आयोजित धार्मिक समागम के लिए रंगरेटा महासभा की प्रशंसा की. साथ ही सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटिया, अकाली दल जमशेदपुर सिख स्त्री सत्संग सभाएं, नौजवान सभाएं एवं अन्य सभी संस्थाओं को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने रंगरेटा महासभा की प्रशंसा करते हुए सभी लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने सहयोग करने के लिए जमशेदपुर की समूह साध संगत के प्रति आभार प्रकट किया.
उसके बाद सीजीपीसी के अधिकारी प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला सुरजीत सिंह खुशीपुर, बिरसानगर प्रधान परमजीत सिंह रोशन, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, बन्नी सिंह आदि ने एग्रीको मैदान पहुंचकर तैयारी देखकर रंगरेटा महासभा के अधिकारियों का हौसला भी बढ़ाया.