- उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, बांग्लादेश सरकार पर कड़ी कार्रवाई की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं पर किए जा रहे अमानवीय एवं असहनीय बर्ताव का कड़ा विरोध करते हुए सिख समुदाय द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम उपायुक्त अनन्य मित्तल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है और बांग्लादेश की वर्तमान युसूफ सरकार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि बांग्लादेश जिसे भारत ने पैदा किया है वह आंखें दिखा रहा है, तो उसका जवाब उसी की भाषा में देना जरूरी है. वहीं, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है बांग्लादेश चीन और पाकिस्तान के चंगुल में फंस गया है. हिंदुस्तान का दुश्मन बन चुका है, इसलिए बांग्लादेश पर उनकी ही भाषा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जवाब देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar Station : जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के लिए सीजीपीसी ने दी रेलवे को चैतावनी
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, चंचल सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, लखविंदर भाटिया, गुरनाम सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, महेंद्र पाल सिंह, लखविंदर सिंह, रविंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरदीप सिंह सोढ़ी, रणजीत सिंह मथारू, मलकीत सिंह, हरदीप सिंह, सुरजीत सिंह, हरदीप सिंह दीपी, जसपाल सिंह, त्रिलोचन सिंह, राजू पांडे, सेंट्रल स्त्री सभा की प्रधान रविंदर कौर, महासचिव परमजीत कौर, मनजीत कौर, रज्जी कौर, बबली कौर आदि कई लोग उपस्थित थे.