फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह सिंह के बड़े भाई हरजिंदर सिंह उम्र 57 वर्ष का टाटा मेन अस्पताल में निधन हो गया. वह 3 वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित थे और पंजाब में रह रहे थे. उनकी तबीयत को ध्यान में रखते हुए परिवार द्वारा उन्हें जमशेदपुर में ले आया गया था, ताकि परिवार के बीच में रह सके हरजिंदर सिंह अपने पीछे तीन भाई भगवान सिंह जसबीर सिंह शिरे, अवतार सिंह तारी एवं पत्नी एवं दो पुत्र का भरा पूरा परिवार छोड़कर गये हैं.
मालूम हो कि भगवान सिंह का पिछले दिनों ही माता का निधन हो गया था. उससे पूर्व पिछले साल पिता सौदागर सिंह ने भी परिवार को अलविदा कर दिया था. इन सब दुखों के बीच ही भाई के निधन होने से प्रधान शोकाकुल हैं. सिख समाज के गणमान्य लोग उन्हें सांत्वना देने में लगे हैं.
उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, निशान सिंह, चंचल सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, जसवंत सिंह जस्सू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव सुखविंदर सिंह सुक्कू समेत के प्रधान एवं सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरपर्सन कमलजीत कौर, संरक्षक दलबीर कौर, महासचिव परमजीत कौर आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
सरदार भगवान सिंह ने बताया कि उनकी अंतिम शव यात्रा 26 दिसंबर को दिन के 11 बजे आनंद विहार कॉलोनी से स्वर्णरेखा घाट मानगो के लिए निकलेगी.