फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में हुए सीजीपीसी के चुनाव के बाद सोमवार को उसकी सम्बन्ध यूनिट सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा और नौजवान सभा के प्रधानों को भी अगला कार्यकाल का तोहफा मिल चुका है. दोनों के कार्यकाल की घोषणा होने के बाद सोशल मीडिया में बधाई देने का ताँता रेस पकड़ा हुआ है.

सीजीपीसी से जारी बयान अनुसार स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर फिर नियुक्त हुई है, लेकिन इस खुशी के पल की तस्वीर में चेयरमैन कमलजीत कौर अभी भी नाराज दिख रही हैं. उनका चेहरा दूसरी ओर घुमा हुआ है, यह कहना गलत नहीं होगा?

खैर, बीबी रविंद्र कौर की बात करें तो उनका कार्यकाल इन्हीं सब विवादों को संभालते हुए सराहनीय रहा. माता साहेब कौर के उन्होंने संगत को दर्शन कराएं. हर चुनौती को उन्होंने स्वीकार किया और अपने कार्यकाल को निभाया.

उनका तीन वर्ष का अगला कार्यकाल भी ऐसे ही खींचतान वाला रहेगा या फिर सरदार शैलेन्द्र सिंह कुछ नीति अपनाकर यह विवाद दूर करवाएंगे? सबकी निगाहें इस पर बनी हुई हैं. खिंचतान में बीबी रविंद्र कौर भी पूर्व की भांति अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगी, यह भी बीबीयों में चर्चा हो रही है.

उधर, नौजवान सभा का प्रधान अमरीक सिंह को नियुक्त कर दिया गया है. इसकी सीजीपीसी की ओर से कोई विज्ञप्ति नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया में अमरीक सिंह को बधाई मिल रही है.

 

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version