- सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में भव्य स्वागत, शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया सम्मान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के कार्यालय में शनिवार को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन सरदार लखविंदर सिंह लक्खा का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर कमेटी द्वारा उन्हें शॉल व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. लक्खा ने जमशेदपुर में सिख समाज की सक्रियता और जनसंख्या देखकर प्रसन्नता जाहिर की और भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लक्खा केवल आयोग के उपाध्यक्ष ही नहीं, बल्कि तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के वरीय उपाध्यक्ष भी हैं, जो पूरे सिख समाज के लिए गौरव की बात है. इस दौरान उन्होंने पटना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज ठाकरे की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग, एनसीपी नेता डॉ. पवन पांडेय ने पीएम व सीएम को लिखा पत्र
बैठक का संचालन चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला ने दिया. इस मौके पर बिहार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सूरज सिंह नलवा को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, अमरजीत सिंह, गुरनाम सिंह बेदी, परविंदर सिंह सोहल, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, बलविंदर सिंह, प्रकाश सिंह, अवतार सिंह, सतबीर सिंह, रविंद्र सिंह, रणजीत सिंह माथारू, हीरा सिंह, हरभजन सिंह, कुलदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य सिख समाज के लोग उपस्थित थे.