फतेह लाईव रिपोर्टर .

बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवंत सिंह अपनी पूरी टीम के साथ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय पहुंचे.सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी को 4 सितंबर 2023 को बाबा जीवन सिंह के जन्म दहाड़े पर पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी के सौजन्य से गुरुद्वारा साहब गऊघाट से तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब तक निकलने वाले नगर कीर्तन के बारे विस्तार से जानकारी दी.इस दौरान कई लोगों से संबंधित समस्याओं पर भी विचार- विमर्श हुआ.

सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने 4 सितंबर को पटना साहिब में निकलने वाले नगर कीर्तन में जमशेदपुर से भरपूर सहयोग देने का वादा किया.उन्होने बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया.

झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने भी झारखंड से हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया.इस मौके पर बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष जसवंत सिंह,उनकी धर्मपत्नी बीवी सुखवंत कौर,कैप्टन सतपाल सिंह और रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल को शॉल भेंट किया गया.

इस अवसर पर सीजीपीसी के उपाध्यक्ष चंचल सिंह,महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला,कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह,सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे,सुखदेव सिंह बिट्टू,दर्शन सिंह काले,सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह,हरविंदर सिंह गुल्लू,जगतार सिंह नागी,अमरीक सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version