फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सीजीपीसी का रविवार को दोबारा निर्विरोध प्रधान चुने जाने के बाद भगवान सिंह को विशाल फूल माला से लादकर जोरदार स्वागत किया गया. यह स्वागत कार्यक्रम की रुपरेखा समाजसेवी एवं जमशेदपुर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, जोगिंदर सिंह जोगी और अजीत सिंह गंभीर ने तैयार की थी.
स्वागत करने के बाद तीनों सिख नेताओं ने संयुक्त रूप से भगवान सिंह को बधाई दी गई. उन्होंने आशा व्यक्त की, कि इस अभूतपूर्व विजयी पर प्रधान और जोश के साथ समाज हित के अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. समाज में एका बनाने की दिशा में भी पहल होगी, जिससे जमशेदपुर की सिख संगत का नाम रौशन होगा.
