फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक बैठक प्रधान भगवान सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुई, जिसमें संत कुटिया गुरुद्वारा के प्रधान स्वर्गीय सरदूल सिंह के देहांत होने पर गहरा दुख व्यक्त किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन एवं झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, चेयरमेन गुरमीत सिंह, नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, निशान सिंह, चंचल सिंह, कुलदीप सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, हरजिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह शिंदे, लखविंदर सिंह, रणजीत सिंह मथारू, महेंद्र पाल सिंह भाटिया, हरदीप सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह गांधी, प्रदीप सिंह छनिया, रविंदर सिंह, जगजीत सिंह गांधी, सविंदर सिंह, जोगा सिंह, अमरजीत सिंह, प्रकाश सिंह, त्रिलोक सिंह, सुखराज सिंह, परमजीत सिंह विकी, बलविंदर सिंह, परमजीत सिंह काले, परमजीत सिंह रोशन, गुरमुख सिंह खोखर, बलदेव सिंह, ताजवीर सिंह कलसी, अमरीक सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुरा, सुरजीत सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, महासचिव सुखवंत कौर आदि कई लोग उपस्थित थे. सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया स्वर्गीय दीप सिंह जी की अंतिम अरदास का कार्यक्रम माधव भाग कॉलोनी में 12:00 से 1:00 तक रखा गया है. उन्होंने सभी लोगों से अंतिम अरदास में भाग लेने की अपील की है. उधर, जेम्को आजादबस्ती गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जे सिंह जग्गा ने भी अपनी कमेटी की ओर से स्व. सर्दुल सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है और उनके निधन को समाज में ना पूरी होने वाली कमी बताया है. उन्होंने वाहेगुरु से परिवार को दुख सहने की शक्ति देने की अरदास की है.