फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































रांची में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर हज हाउस रांची में झारखंड सरकार अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान के नेतृत्व में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया, जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हजीफुल हसन, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदीव्य कुमार, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू एवं कई अन्य लोगों ने भाग लिया.
इस विशेष मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद हिदायतुल्ला खान द्वारा अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं झारखंड गुरुद्वारा एवं सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर से सिख समुदाय के कई लोग शामिल हुए, जिसमें सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, मुख्य सलाहकार सुजीत सिंह खुशीपुर, परविंदर सिंह सोहल, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, आजाद सिंह, अमृत पाल सिंह मोनू आदि ने भाग लिया.