फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































बागबेड़ा रोड नंबर एक स्थित गुरुद्वारा साहेब में तीन नए कमरों का निर्माण किया जायेगा। रविवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह की मौजूदगी में गुरु चरणों में अरदास कर निर्माण कार्य शुरु किया गया। सिखों की कम आबादी वाले क्षेत्र में यह गुरुद्वारा संचालित हो रहा है। कम आय होने के कारण यहाँ विकास कार्य बहुत कम हो पाते थे। गुरुद्वारा में तीन कमरों की आवश्यकता थी, जिसमें गुरु घर की सेवा करने वाले आराम से रह सकें। इस पर सीजीपीसी के प्रधान ने यहाँ विकास कार्य को बढ़ावा देने की पहल शुरु की, ताकि स्थानीय संगत को भी यह महसूस हो कि जमशेदपुर का सारा सिख समाज उनके साथ खड़ा है। भगवान सिंह ने बताया कि इस निर्माण कार्य में 8 लाख की लागत आएगी। कीताडीह के पूर्व प्रधान और सिख विजडम के कैशियर अर्जुन वालिया को निर्माण कार्य की देख रेख करने की जिम्मेदारी दी है।
वैसाखी से पूर्व होंगे संगत को सुपुर्द
अर्जुन वालिया ने बताया कि संगत के सहयोग से अप्रैल माह में वैसाखी में इसे बागबेड़ा की संगत को सुपुर्द करने का लक्ष्य रखा गया है। सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने इसके लिए ईंट, कीताडीह के अवतार सिंह ने 50 बोरे सीमेंट देने का ऐलान किया। इसके साथ ही राउरकेला के सुखविंदर सिंह ने भी निर्माण कार्य के सहयोग में धन से हिस्सा पाया है। सोनारी के पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह ने भी सहयोग देने की बात कही है। रविवार को शुरु हुए उसारी के कार्यक्रम में बलकार सिंह, सुखविंदर सिंह बिट्टू, चंचल सिंह, क़ीताडीह से हरबंश सिंह, अर्जुन वालिया, हरजिंदर सिंह समेत स्थानीय संगत शामिल थी।