- महंगाई, बेरोजगारी और जन समस्याओं के समाधान की मांग
- भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में लापरवाही पर उठाए गए सवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस और पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर बिरसानगर प्रखंड कांग्रेस एवं मंडल कमिटी ने रविवार को एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. इस सभा में प्रमुख रूप से प्रखंड अध्यक्ष संजय घोष की अध्यक्षता में बिरसानगर बाजार स्थित दुर्गापूजा मंडप के निकट यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सभा की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिंह ब्रदर्स का अमृतसर में सम्मान, सीजीपीसी ने किया अभिनंदन
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार विरोध
नुक्कड़ सभा में मुख्य अतिथि और जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि देश में महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि, बढ़ते खाद्य पदार्थों के दाम, और बेरोजगारी की स्थिति चिंताजनक हैं. वे बोले कि भाजपा सरकार युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर रही है, क्योंकि रेलवे जैसी सार्वजनिक संस्थाओं में भर्ती को ठंडे बस्ते में डाला गया है. दुबे ने यह भी कहा कि सरकार कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर आरोपों का सामना करा रही है, जो एक पूरी तरह से राजनीति प्रेरित कदम है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : दानवीर भामाशाह जयंती समारोह : जमुआ में धूमधाम से मनाया गया उत्सव
जोरदार घेराव की चेतावनी, संविधान बचाओ रैली का आह्वान
दुबे ने आगे कहा कि यदि मोहरदा जलापूर्ति योजना में निर्धारित समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो कांग्रेस पार्टी 10 दिनों के भीतर प्रशासन का घेराव करेगी. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आगामी 3 मई को रांची में आयोजित संविधान बचाओ रैली में बड़ी संख्या में शामिल होकर देश के संविधान की रक्षा के लिए संकल्प लें. इस नुक्कड़ सभा में कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी विचार रखे, जिनमें प्रदेश महासचिव विजय खां, सचिव सामंता कुमार, जसवंत सिंह जस्सी, रामलाल पासवान, सुखदेव सिंह मल्ली, संजय तिवारी और अन्य नेता शामिल थे.