- लौहनगरी जमशेदपुर के सिंह ब्रदर्स ने रचा नया कीर्तिमान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
लौहनगरी जमशेदपुर के प्रसिद्ध सिंह ब्रदर्स, मंदीप सिंह और डॉ. बलदीप सिंह ने एक बार फिर सिख समाज और शहर का नाम रोशन किया है. 20 अप्रैल को अमृतसर के दशमेश ऑडिटोरियम में हुए एक भव्य समारोह में सिंह ब्रदर्स को सम्मानित किया गया, जहां उन्होंने सबसे अधिक टैन्डम पुश-अप्स करने का रिकॉर्ड स्थापित किया था. इस सम्मान समारोह में बॉलीवुड अदाकारा अनीता राज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सिंह ब्रदर्स को पुरस्कार प्रदान किया. समारोह में 12 देशों के प्रतिभागी शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : फारवर्ड ब्लाक ने पहलगांव के मृतकों को श्रद्धांजलि देकर केंद्र से की आतंकियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग
सीजीपीसी द्वारा सिंह ब्रदर्स को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
सिंह ब्रदर्स के सम्मान की इस कड़ी को 27 अप्रैल को सीजीपीसी ने भी सराहा और उन्हें शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस दौरान, सीजीपीसी के अधिकारियों ने सिंह ब्रदर्स की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता युवा पीढ़ी और सिख समाज के बच्चों के लिए एक प्रेरणा बनेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन उप चुनाव : चुनाव कल, सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक डाले जाएंगे वोट
इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ ने सिंह ब्रदर्स को दी शुभकामनाएं
सिंह ब्रदर्स ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एलीट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपने नाम दर्ज कराए हैं, जिनकी उपलब्धि जमशेदपुर और झारखंड के लिए गर्व का क्षण है. इस अवसर पर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ पंकज विग ने भी मंदीप सिंह को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी आने वाली कोशिशों के लिए बधाई दी. सिंह ब्रदर्स की मेहनत और समर्पण से यह साबित हुआ कि सही दिशा में प्रयास से हर सपना साकार हो सकता है.