फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखण्ड के मुख्यमंत्री गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशीला पहुंचे. जहाँ झामुमो द्वारा आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मलेन में शामिल हुए. घाटशीला टाउन हॉल सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ मुख्यमंत्री के साथ इंडी गठबंधन के जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार समेत पार्टी के कई शीर्ष नेतागण व तमाम बूथ स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी का दामन भी थामा. साथ ही सभी ने प्रत्याशी समीर मोहंती को जीत दिलाने का संकल्प भी लिया. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार केवल जुमलों की सरकार है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक्सएलआरआई जमशेदपुर बना इन्वेस्टिंग ओलंपियाड में तीसरा विजेता

केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर विरोध करने वालों के जेल भेज रही केंद्र सरकार

देश के युवा बेरोजगार बैठे हैं और देश कि सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, ऐसे में अब बदलाव की जरुरत है तभी जाकर देश का विकास हो पायेगा. उन्होंने कहा कि जो भी केंद्र सरकार का विरोध करता है केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर उन्हें जेल भेज देती है, झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी यही हुआ, लेकिन अब इस चुनाव में बदलाव होगा और झारखण्ड राज्य के 14 लोकसभा सीट इंडी महागठबंधन के झोली में जाएगी, साथ ही उन्होंने आगामी 25 मई को सभी से वोट डालने की अपील भी की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version