फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दुर्गापूजा, दिवाली पर्व की अपार सफलता के बाद जिला पुलिस आगामी छठ पर्व को लेकर और जोश के साथ सक्रिय हो चुकी है, तांकि शहरवासी इस महान पर्व को भी सुंदर वातावरण में मना सके. इसी उद्देश्य के साथ छठ पर्व को लेकर एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों पर की गई बैरिकेडिंग, अग्निशमन की व्यवस्था, सुरक्षा गुब्बारे, बल की तैनाती, पीए सिस्टम और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया गया.

सिटी एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. साथ ही घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था की भी जांच की गई, ताकि छठ व्रतियों और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

दूसरी ओर, इसी क्रम में बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल यादव ने शुक्रवार को स्थानीय विभिन्न छठ समिति के पदाधिकारियों के साथ बड़ौदा घाट का निरीक्षण किया. बागबेड़ा मेन रोड से घाट जाने वाले मार्ग पर व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया और शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया.


