फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं प्रदेश अध्यक्ष महतो कमलेश एवं जिला पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत पंचायत क्षेत्र में चौपाल का कार्यक्रम का आयोजन टाटानगर कांग्रेस के अन्तर्गत पूर्वी कीताडीह पंचायत अध्यक्ष लखाई हेम्ब्रम के अध्यक्षता में बाहागढ़ में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह शामिल हुए.
चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परविंदर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार महात्मा गाँधी राष्ट्रीय गारंटी रोजगार अधिनियम 2005 (मनरेगा) को छिन्न-भिन्न करते हुए उसके मूल स्वरूप को बदल कर मजदूरों के रोजगार को ही समाप्त करने पर तुल गई है. कांग्रेस सरकार में 90% केंद्र सरकार राशि उपलब्ध कराती थी, लेकिन मोदी सरकार ने केंद्र का हिस्सा 60% कर के राज्य सरकार को 40% राशि के चक्कर में डाल दिया है.
कांग्रेस पार्टी ने ठाना है कि पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पहुँच कर मजदूरों के हकों के हर हाल में दिलाने के लिए मनरेगा को मूल रूप में वापस लाने के लिए कटिबद्ध है. यह संग्राम अब पंचायत-पंचायत तक गूंजेगा. चौपाल में काफी संख्या में ग्रामीण एवं मजदूरों ने बातों को सुन कर लाभ उठाया.
इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा, वरिष्ठ नेता ब्रजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, मण्डल पर्यवेक्षक सुरज मुण्डा, राजेन्द्र सिंह, रंजन सिंह, राजा ओझा, मनोज पासवान, शैलेंद्र कुमार, फिरोज खान, आशुतोष सिंह, सुरेन्द्र सिंह एवं ग्रामवासी शामिल हुए.
