सिख युवक की हत्या पर पुलिस-प्रशासन और सरकार की शिथिलता पर सिखों ने गहरा रोष जताया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
छत्तीसगढ़ राज्य में भिलाई के खुर्सीपार में एक 30 वर्षीय सिख युवक मलकीत सिंह उर्फ़ वीरू की निर्ममता से पीट-पीट कर हत्या किये जाने पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने रोषपूर्ण तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब इंडियन के लिए हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान जिंदाबाद कहना बड़ा गुनाह हो गया।
मंगलवार को बयान जारी करते हुए भगवान सिंह ने कहा की सीजीपीसी इस दुःखद घटना की भर्त्सना करती है और सरकार से मांग करती है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और इस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस-प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारीयों की शिथिलता के कारण जमशेदपुर के सिखों में गहरा रोष है।
गौरतलब है कि दरअसल खुर्सीपार गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कुलवंत सिंह का बेटा मलकीत सिंह उर्फ़ वीरू अपने दोस्त के साथ गदर 2 फिल्म देख रहा था बताया जा रहा है कि फिल्म देखते समय वीरू उत्साहित होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। ये सुनकर आरोपितों ने उसकी बेतहाशा पिटाई कर दी। रात में ही उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। सभी आरोपित खुर्सीपार के निवासी हैं और एक समुदाय विशेष के बताये जा रहे हैं
योगी के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में समाज विरोधी तत्वों पर कार्रवाई करें : सोमू
इधर, छत्तीसगढ़ रायपुर में सिख युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के सिख एवं युवा नेता सतवीर सिंह सोमू ने छत्तीसगढ़ सरकार एवं पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि समाज एवं देश विरोधी तत्वों के साथ उत्तर प्रदेश के आदित्यनाथ योगी सरकार की तर्ज पर कार्रवाई करनी चाहिए।
जिन्हें भारत देश में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से तकलीफ होती है वह दूसरे देशों में जा सकते हैं। सोमू के अनुसार ऐसे देश विरोधी तत्वों पर लगाम लगाना जरूरी है। छत्तीसगढ़ की सरकार मामले को लीपापोती करने के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी का प्रलोभन दे रही है। क्या ऐसा करने से मलकीत सिंह जीवित हो सकता है या उसके घर में खोई हुई खुशियां लौट सकती हैं।
इस भाजपा नेता के अनुसार इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में छह महीने के अंदर पूरी कर ली जानी चाहिए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
सोमू के अनुसार खुर्सीपार गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कुलवंत सिंह का बेटा मलकीत सिंह उर्फ़ वीरू अपने दोस्त के साथ गदर 2 फिल्म देख रहा था। फिल्म देखने के क्रम में वीरू उत्साहित होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। ये सुनकर आरोपितों ने उसकी बेतहाशा पिटाई कर दी। रात में ही उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। सभी आरोपी खुर्सीपार के समुदाय विशेष से सम्बन्धित हैं।