फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर, के सरकारी विद्यालय संकुल जनता मध्य विद्यालय की स्थिति अत्यंत ही दयनीय और जर्जर हो चुकी है। विद्यालय भवन की हालत इतनी खराब हो गई है कि बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।
विद्यालय के अगल-बगल न तो समुचित साफ-सफाई है और न ही मच्छरों से बचाव के लिए कोई व्यवस्था। स्थिति यह है कि बच्चे कक्षा में मच्छरों से बचने के लिए अगरबत्ती जलाकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं, जिससे स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ यहाँ पढ़ने आते हैं, लेकिन विद्यालय परिसर और उसके चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है।
स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की ओर से प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई कि विद्यालय की मरम्मत, स्वच्छता, मच्छर-निरोधक उपायों और मूलभूत सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ अत्यंत संवेदनशील विषय है, जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।
विद्यालय की प्राचार्य नोनी बाला शीत ने बताया कि कई बार जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग एवं स्थानीय कंपनियों को इस विषय पर सूचना दी गई और आज तक किसी के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया एवं कक्षाओं की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है की बैठने के लिए बच्चों को जगह तक उपलब्ध नहीं हो पा रही है। साथ ही विद्यालय में पीने के पानी को लेकर घोर समस्या है उन्होंने जिला प्रशासन से एवं शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द संज्ञान लेते हुए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।