नितारा फाउंडेशन निभा रहा सामाजिक जिम्मेदारी, भविष्य में और भी होंगे काम
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नितारा फाउंडेशन के द्वारा गुरुवार को जनता मध्य विद्यालय छोटा गोविंदपुर के स्कूल में बच्चों के लिए सिट एंड ड्रॉइंग कम्पिटिशन का आयोजन किया गया, जिसमें 100 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया.
इन सभी बच्चों को दो भागों में ए और बी ग्रुप बनाकर कम्पिटीशन लिया गया, जिसमें ए ग्रुप के बच्चों में चार प्राइज और बी ग्रुप में चार प्राइज मिला. सफल बच्चों को प्रोत्साहन राशि और संस्था का मोमेंटो दिया गया.
प्राइज जितने वाले बच्चों को संस्था के तरफ से सार्टिफिकेट भी दिया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में नेल्सन ग्लोबल कम्पनी के एचआर रोहित सर, अजय सर, स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर मुख्य रूप से उपस्थित थे. संस्था के सदस्यों में पुष्पा कुमारी, अमित कुमार, तारकेश्वर महतो, जितेन हो, निरज श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, अवधेश लाल, बादल लोहार, अरुण राणा कृष्णा क्षत्रि, उपस्थित थे.