फतेह लाइव, रिपोर्टर।












बिष्टुपुर थाना अंतर्गत चर्चित डीडी बार एंड रेस्टोरेंट में शुक्रवार को डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी की गई. इससे वहां हड़कंप मच गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा नेता अंकित आनंद के ट्वीट पर की थी. दरअसल, अंकित आनंद ने मुख्यमंत्री को ट्वीट करते हुए डीसी और जिला पुलिस को टैग करते हुए यह लिखा कि राज्य में हुक्का पर प्रतिबंध घोषित है, लेकिन जमशेदपुर के कई बार और रेस्टोरेंट में बेधड़क परोसा जा रहा है. बिष्टुपुर में डीडी के नाम से चर्चित एक बार एंड रेस्टोरेंट ने तो बकायदा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के मार्फ़त इंस्टाग्राम पर हुक्का परोसे जाने संबंधित विज्ञापन/प्रोमोशनल वीडियो जारी करवाया है. स्थानीय थाना/प्रशासन की रहस्यमयी चुप्पी यथा अभिज्ञता समझ से परे है. स्वास्थ्य मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिष्टुपुर जैसे पॉश इलाके में प्रतिबंधित नशे का नशापान करवाना क्या कानूनन सही है? संबंधित वीडियो साक्ष्य के साथ भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्वीटर पर मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराया था.
देर न करते हुए जिला प्रशासन नशे के व्यापार पर समुचित संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी, ऐसी मांग की गई.
सूत्रा बताते हैं कि यह बार एक रसूखदार भाजपा नेता का है. शिकायत करने वाला भी भाजपा का तेज तर्रार और कर्मठ कार्यकर्ता. शायद अंकित आनंद इस बात से अनभिज्ञ थे. फिर क्या था इस ट्वीट के बाद भाजपा में खलबली मच गई. जब तक अंकित कुछ समझ पाते तब तक पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई. पुलिस ने छापामारी की. बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि डीडी बार में हुक्का परोसा जाता है. इस पर कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई, लेकिन छापामारी में वहां कुछ नहीं मिला.