फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूरे देश समेत जमशेदपुर में भी धूमधाम के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया. देर रात से ही गिरजाघर में ईसाई दधर्मावलंबियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बड़ी संख्या में महिला पुरुष गिरजाघर में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन को धूमधाम के साथ मनाते नजर आये.
इधर मानगो रोड नम्बर 6 स्थित एन डब्लू जी ई एल चर्च में पादरी सचित मिंज द्वारा आराधना का संचालन किया गया. संडे स्कूल बच्चो द्वारा जन्म पर्व के गीत को उपस्थित ईसाई धर्मलंबियो के समक्ष प्रस्तुत किया गया. चर्च के सहायक सचिव सतेंद्र कुजूर द्वारा पादरी को उपहार दिया गया. इस प्रकार सभी उपस्थित लोगों ने धूम धाम के साथ क्रिस्मस का त्यौहार मनाया.