फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में गुरुवार क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया. समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कॉलेज के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन एवं गवर्निग बॉडी सचिव सतीश सिंह ने कैंडल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि बी.चंद्रशेखर ने कहा कि प्रभु यीशु ने पूरी मानवता के लिए करुणा का संदेश दिया था. उन्होंने बताया कि क्रिसमस ऐसा त्यौहार है, जिसमें ईश्वरीय प्रेम को लोगों के बीच बांटा जाता है. छात्र छात्राओं को ऐसे पर्व से आदर्शों की प्रेरणा लेनी चाहिए.

कॉलेज की प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने कहा कि प्रभु यीशु ने प्रेम, सदभावना और शांति का संदेश दिया. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं द्वारा क्रिसमस गीत, नृत्य और यीशु मसीह के जन्म और उनके संदेशों को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया. उप प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्प्पल ने छात्र छात्राओं को क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दी. दीक्षा कुमारी ने सांता क्लोज बनकर जिंगल गीत गाते हुए छात्र, छात्राओं के बीच चोक्लेट बांटी. छात्र छात्राओं ने क्रिसमस समारोह का भरपूर आनंद उठाया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन छात्र परविंदर एवं आफरीन ने किया. इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version