फतेह लाइव, रिपोर्टर
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा क्रिसमस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें हमें ईसा मसीह और क्रिसमस के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रथम सत्र की छात्रा रचना वर्मा तथा श्वेता के द्वारा महाविद्यालय की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, पद्मा शिवा, प्राचार्य डॉ जूही समर्पिता, प्राचार्य डॉ मोनिका उप्पल तथा शिक्षकगण का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में गाना की प्रस्तुति अमृता चौधरी के नेतृत्व में प्रिया पोद्दार, रूपा, स्वाति, अर्पिता, गुडसिमरन, सृष्टि, मेघा, स्वस्तिका तथा आयुष के द्वारा क्रिसमस carol गाए गए तथा प्रोयाम की प्रस्तुति एलिजा के द्वारा की गई. पीटी की प्रस्तुति- मेहा और आकांक्षा के द्वारा की गई. गाना मसीहा आया है की प्रस्तुति प्रिया, अर्पिता, रूप स्वस्तिका, मेघा, सृष्टि, गुडसिमरन, स्वाति तथा आयुष के द्वारा किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची स्थित होटल में डिजाइनर शो शीजन-2 का हुआ भव्य आयोजन
नृत्य आनंद की बहार की प्रस्तुति नेहा, प्रिया, मनीषा मुस्कान, निक्की, जागृति, निकिता, आशना तथा स्प्रिहा के द्वारा किया गया. नाटक लिटिल वूमेन की प्रस्तुति नताशा जोसफ के निर्देशन में बुशरा, रेनू, बेबी लक्ष्मी, आकांक्षा, डेविड, मंजू, अंकित, नैंसी ने किया. नृत्य क्रिसमस की प्रस्तुति स्प्रिहा, प्रिया तथा नेहा के द्वारा किया गया. प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता के द्वारा भाई चारा और सद्भावना का संदेश देने वाले पर्व क्रिसमस के बारे में बताया गया. जिंगल बेल गाना की धुन पर प्रिया अर्पिता, रूपा, स्वस्तिका, मेघा, सृष्टि, आयुष, गुडसिमरन ने सबों को खूब झूमाया. धन्यवाद ज्ञापन सिद्धि ने किया. इस प्रकार डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में क्रिसमस प्रोग्राम मनाया गया इसमें सभी शिक्षकों छात्रों ने सहायता की जिसके कारण यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.