फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में बैंक खाते का केवाईसी कराने के नाम पर साइबर बदमाशों ने एक खाता धारक से 1.25 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना के शिकार परमानंद नगर निवासी तरूण कुमार हुए हैं, जिनका खाता एसबीआई बैंक में है।

मिली जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर की शाम तरूण कुमार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके खाते का केवाईसी करवाना जरूरी है, अन्यथा खाता बंद कर दिया जाएगा। साइबर बदमाश ने बड़ी चालाकी से बातचीत की, जिससे पीड़ित को भरोसा हो गया कि वास्तव में बैंक से ही कॉल आया है।

बातचीत के दौरान बदमाश ने तरूण कुमार से ओटीपी तक हासिल कर लिया। इसके बाद उनके खाते से 1.25 लाख रुपये की निकासी कर ली गई। तरूण कुमार ने बताया कि कॉल करने वाले का अंदाज और तरीका बिल्कुल बैंक अधिकारी जैसा था, जिसके कारण वे झांसे में आ गए। घटना के बाद जब उन्हें खाते से पैसे कटने की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए।

घटना 18 सितंबर को हुई थी, लेकिन पीड़ित ने मामले की जानकारी 20 सितंबर को उलीडीह थाना में दी। इसके बाद पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो मोबाइल नंबर 8863936714 और 6909557527 के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन नंबरों के आधार पर पुलिस साइबर ठगों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठगी में शामिल नंबर फर्जी आईडी पर जारी किए गए हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि खाते से उड़े पैसे की लेन-देन ट्रेस की जा रही है और बहुत जल्द ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version