फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर ब्रह्माकुमारी संजू बहनजी द्वारा तूरामडीह माइंस में CISF जवानों के बीच रक्षासूत्र बांधकर प्रेम, सुरक्षा और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संजू बहन ने CISF डिप्टी कमांडेंट रॉकी पी.एस., असिस्टेंट कमांडेंट सौरभ, अन्य अधिकारियों एवं समस्त सुरक्षाबलों को स्नेहभरी राखी बांधी, मिठाइयाँ खिलाकर शुभकामनाएं दीं और रक्षाबंधन का दिव्य संदेश साझा किया।
इस अवसर पर संजू बहनजी ने बताया राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि यह ईश्वरीय स्नेह, सुरक्षा और आत्मिक सशक्तिकरण का प्रतीक है। जब हम यह रक्षा सूत्र बांधते हैं, तो यह हमें याद दिलाता है कि परमात्मा हमें हर पल अदृश्य रूप से सुरक्षा दे रहे हैं।
राखी के माध्यम से आत्मा और परमात्मा के बीच का वह पवित्र संबंध जुड़ता है, जिसमें आत्मा स्वयं को ईश्वर की संतान समझकर उसकी मर्यादाओं में जीवन जीने का संकल्प लेती है। यह पर्व सच्चे भाईचारे, सेवा, और निःस्वार्थ प्रेम का प्रतीक है, जो आज के समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
रक्षा सूत्र बांधते समय संजू बहन जी ने प्रत्येक जवान को शुभ संकल्पों से युक्त ईश्वरीय संदेश के साथ जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मबल, संयम और आत्म-सुरक्षा की भावना को जागृत करने का आह्वान किया।
राखी के इस अद्भुत अनुभव से सभी जवान भावविभोर हो गए और ब्रह्माकुमारीज द्वारा मिले स्नेह, सम्मान और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभी ने शांति, एकता और मानवता के लिए सामूहिक रूप से संकल्प भी लिया।