फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में नए साल के दौरान शहरवासी 3.5 करोड़ की शराब गटक जाएंगे. आबकारी विभाग की ओर से इसके लिए सारी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. वहीं सभी सरकारी शराब दुकानों में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मौजूद है
एक्साइज कमिश्नर बिमला लकड़ा ने बताया कि नए साल के जश्न में 3.5 करोड़ की शराब बिकने का अनुमान है. जिले में कुल 110 शराब दुकानें है, जिनमें स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है.
उन्होंने बताया कि नए साल के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके अलावा शराब के अवैध कारोबार में भी नजर रखी जा रही है. कई पिकनिक स्पॉट में भी शराब का अवैध कारोबार होता है जिसपर विभाग की नजर रहेगी.