फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मंगलवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश लूनायत ने बिष्टुपुर, सोनारी, आजादनगर थाना क्षेत्रांतर्गत आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरायकेला जिला की सीमा पर गठित अंतरजिला चेकनाका का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को चुनाव को लेकर शराब की तस्करी को रोकने, अवैध नक़दी, मादक पदार्थ, हथियार की जप्ती को लेकर चेकनाकों पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. सिटी एसपी ने कहा की चुनाव को लेकर ड्यूटी पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.