फतेह लाइव, रिपोर्टर।












जमशेदपुर के पुलिस अधीक्षक, नगर मुकेश लूणायत ने बुधवार को बिष्टुपुर थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाना अभिलेखों की गहनता से जांच करते हुए लंबित कांडों, वारंट, इश्तेहार, कुर्की आदि के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने वारंटियों, फिरारियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चलाने का भी आदेश दिया।
इसके साथ ही बैंक, एटीएम पर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ क्षेत्र में अड्डाबाजी, अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन गश्ती करने का निर्देश दिया।
सिटी एसपी ने ख़ासकर आगामी नव वर्ष-2024 के अवसर पर पर्यटन स्थल और पिकनीक स्पॉट की निगरानी करने आदि के संबंध में भी उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।