- शांतिपूर्ण अखाड़ा आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर नगर अधीक्षक शिवाशीष कुमार ने गुरुवार को विभिन्न इमामबाड़ों और अखाड़ों का दौरा किया. उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी, ज़कीरनगर चौक और रोड नंबर 14 ईदगाह मैदान स्थित नौजवान अखाड़ा की व्यवस्था का जायजा लिया. इस निरीक्षण के दौरान पटमदा डीएसपी बच्चनदेव कुजूर, आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार और मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान भी मौजूद थे. बवानगोड़ा अखाड़ा के लाइसेंसधारी मोहम्मद अशरफ हुसैन ने एसपी को अवगत कराया कि नवमी और दशमी के दिन पुलिस बल की उपस्थिति जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
इसे भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : 5 जुलाई 2025 राशिफल – जानिए आज कौन सी राशि चमकेगी सितारों की तरह?
नवमी-दशमी को लेकर अखाड़ा कमेटी ने मांगी अतिरिक्त सुरक्षा
रोड नंबर 14 ईदगाह मैदान में मुख्तार आलम खान ने बताया कि नौजवान अखाड़ा वर्षों से शांतिपूर्वक आयोजित होता आ रहा है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा पहले भी सम्मानित किया गया है. इस वर्ष भी अखाड़ा सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित किया जाएगा. अखाड़ा कमेटी के सदस्य शहीद परवेज ने जानकारी दी कि आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार पहले ही सभी इमामबाड़ा और लाइसेंसधारियों से मिलकर आयोजन के बारे में जानकारी ले चुके हैं और उन्हें विश्वास दिलाया है कि पुलिस प्रशासन हर कदम पर साथ रहेगा.