• आम जनमानस को वायु आक्रमण, अग्निशमन और सीपीआर का प्राथमिक प्रशिक्षण दिया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

उपायुक्त सह नियंत्रक सिविल डिफेंस अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार, सिविल डिफेंस, जमशेदपुर ने झंडा चौक, साकची मार्केट में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इस अभ्यास का उद्देश्य स्थानीय दुकानदारों, फुटपाथ विक्रेताओं और आम नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार करना था. इस दौरान वायु आक्रमण, अग्निशमन और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जैसी जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया. सिविल डिफेंस टीम ने आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता बरतने, त्वरित प्रतिक्रिया देने और राहत उपायों को अपनाने पर विस्तृत जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड के चार आईपीएस अधिकारियों को मिली आईजी रैंक

सिविल डिफेंस की पहल से आपदा प्रबंधन में वृद्धि, स्थानीय नागरिकों को किया जागरूक

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नागरिकों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि वे आपात स्थिति में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें. सिविल डिफेंस, जमशेदपुर ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ भविष्य में भी समय-समय पर आयोजित की जाएंगी, ताकि नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में राहत कार्यों के लिए तैयार किया जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version