फतेह लाइव, रिपोर्टर.

प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विद्यालयी छात्र – छात्राओं के लिये देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत समुह गीत प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। गीत प्रतियोगिता में नगर के 29 विद्यालयों से कुल 298 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रस्तुतियाँ उच्च स्तरीय रही। कार्यक्रम का आरंभ अतिथि द्वय आर. के. सिंह एवं सुमिता सिंह के संग संस्थान के न्यासी मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका, उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद महासचिव प्रसेनजित तिवारी एवं कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बर्मामाइंस ट्रैफिक चेकिंग स्थान को स्थानांतरित करने की मांग

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पद्मा झा, राजेन्द्र साह ‘राज’एवं नीलाम्बर चौधरी शामिल रहे। कार्यक्रम के संयोजक अरुणा भूषण शास्त्री, सुरेश चन्द्र झा एवं पूनम महानंद के साथ आयोजन को सफल बनाने में यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय कुमार ओझा, दिव्येन्दु त्रिपाठी, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’, अजय कुमार प्रजापति, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, नीलिमा पाण्डेय, कन्हैयालाल अग्रवाल, बसंत जमशेदपुरी, रीना गुप्ता, सुधा प्रजापति, आरती श्रीवास्तव, पूनम सिंह तथा माधुरी मिश्र प्रमुख रहे। मौके पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं उनके शिक्षक – शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम 15 अगस्त के बाद घोषित किये जायेंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version