जमशेदपुर.
बिष्टुपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अली रजा खान द्वारा मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता समागम सह विचार गोष्ठी में झारखंड राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने हुंकार भरते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जो कुछ चंद वोटों का फासला पूल इस पार है. आगामी चुनाव में इस फासले को पाट कर पूल इस पार से ही विजयश्री का आगाज़ करना है. आपसी सौहार्द्र सहयोग की हिंद की परंपरा को कायम रखते हुए एकजुट होकर सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने पर बल दिया. उनमुक्त होकर अपनी दिल की बातों के माध्यम से मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभागार में उपस्थित कार्यकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का संचार किया.
प्रखंड अध्यक्ष अली रजा खान ने कांग्रेस पार्टी को और मजबूत बनाने के लिऐ भविष्य की अपनी योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया. सभा को ज़िला कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राजीव मिश्रा, बिस्टूपुर प्रखंड प्रभारी अनिल सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यकर्त्ता समागम समारोह में ज़िला कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राजीव मिश्रा, प्रखंड प्रभारी अनिल सिंह, ज़िला सचिव कमर रजा खान, अनिता मुखी, शहजाद खान, युवा कांग्रेस से एमडी नौशाद, गुलाम मोहिउद्दीन, शरफुद्दीन म्यूट, परवेज़ खान, अजहर खान, दीपू रजक, राम अवतार सिंह, सुमित सोनकर, दीपिका कुमारी, एमडी अफसर, दिलीप, सैमु उज जमान, पवन प्रसाद, बजरंग सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की.