फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 54वां जन्मदिन का आयोजन वृहद पैमाने पर कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मंडल पंचायत एवं अग्रणी विभाग संगठन के पदाधिकारी के अलावा बड़े पैमाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ कांग्रेस के नेता एवं जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने अपने संबोधन में राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी.
साथ ही आशा व्यक्त किया कि राहुल गांधी जिस प्रकार से भारत के राजनीति में मुखर हुए हैं. ऐसा निकट भविष्य में वह हमारे देश के प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारी ने एक स्वर में राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए। आशा व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी 101 सीट पर विजई हुई है। आज समस्त भारतवासी उन्हें एक सशक्त नेता के साथ उनमें आने वाले समय में भारत का भविष्य देख रहे हैं.
सभी कांग्रेसजनों ने एक स्वर में प्रण लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ईमानदारी से सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता संगठन के मजबूती के लिए कार्य करेंगे. वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने जन्मदिन के अवसर पर केक काट कर बधाई दी. जिला कमेटी के तत्वाधान में इस अवसर पर की एक लड्डू मिठाई नमकीन और खीर का वितरण कर आपस में जन्मदिन की खुशियां मनाई गई. सर्वसम्मति से यह निवेदन प्रस्ताव पारित किया गया कि आदरणीय राहुल गान्धी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेवारी स्वीकार करें.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश महामंत्री अजय सिंह, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, कमल किशोर अग्रवाल, बबलू दा, खगेनचन्द्र महतो, रियाजुद्दीन खान, चन्द्रभान सिंह, आनन्द मय पात्रा, अवधेश सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, अरूण कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, रामदरस चौधरी, रजनीश सिंह, रेयाज खान, अतुल गुप्ता, पुनीता चौधरी, सीताराम चौधरी, ऊषा यादव, ज्योति मिश्र, ओमप्रकाश उपाध्याय, अमरजीत नाथ मिश्र, दिबेश राज, कमर रजा खान, योगेन्द्र सिंह यादव, गुलाम सरबर, प्रमोद मिश्र, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, संजय घोष, राजनारायण यादव, मुन्ना मिश्र, उदय कुमार सिंह, सतीश कुमार, संजय कुमार, सुल्तान अहमद, हरेंद्र मिश्र, बादशाह खान, मो. शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, सन्नी सिंह, मनोज उपाध्याय, अशोक सिंह क्रांतिकारी, सुखदेव सिंह मल्ली, जसवंत सिंह जस्सी, गुरदीप सिंह, धीरज कुमार, तृनाथ, के पी रवि, इंतिखाब वास्ती, मो सलीम, बिरेंद्र पाण्डेय, कुमार गौरव, गुड्डी देवी, उपेन्द्र नाथ वर्मा, पी शेखर, मनीष चन्द्रवंशी, प्रशेनजीत सेन, निखिल कुमार, सचिन कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद, सुदर्शन तिवारी, शशी कुमार, पवन बिहारी ओझा, सुनैना देबी, सुनील सहाय, रंजीत राम, मुन्ना सिंह, सुशील घोष, सहित कई कांग्रेसजन शामिल हुए।