Jamshedpur.
जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर युवा कांग्रेस के द्वारा देश के प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. गुजरात मे न्यायलय द्वारा राहुल गांधी को सजा सुनाये जाने के विरोध मे यह पुतला दहन किया गया था.
बता दें की गुजरात न्यायलय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा किये गए एक बयान पर दर्ज हुए मामले में फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दो वर्षों की सजा सुनाई है और इसी के बाद कांग्रेस पार्टी में उबाल है. जमशेदपुर के साकची में इसके विरोध में युवा कांग्रेस ने पुतला दहन किया. कांग्रेसियों ने कहा की देश के प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ जनता को धोखा देने का कार्य कर रहे हैं और और देश को बेच रहे हैं, जिसका विरोध लगातार कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कर रहें हैं. इससे बौखला कर केंद्र सरकार हर प्रकार से राहुल गांधी को फंसाने में लगी है. कांग्रेस पार्टी लगातार इसके खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेगी.