Jamshedpur.
पूर्वी सिंहभूम ज़िला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे के आदेशानुसार ज़िला ओबीसी विभाग के चेयरमैन दिबेश राज के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सिदगोड़ा 10 नंबर मुखी बस्ती में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने सत्याग्राम और नुक्कड़ सभा कार्यक्रम और शाम 5 बजे जुगसलाई फाटक पर जुगसलाई प्रखंड अध्यक्ष क़ैसर आलम अंसारी के नेतृत्व में पुतला दहन और नुक्कड़ सभा कार्यक्रम किया गया.
दोनों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे जी उपस्थित थे. सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मुखिया पूर्व राष्ट्र अध्यक्ष राहुल गांधी को षड्यंत्र के तहत पहले मानहानि मुक़दमे में सबसे अधिकतम सजा का प्रावधान किया और तुरंत बिना राष्ट्रपति के अनुमोदन किए उनका सदस्यता रद्द किया गया जो लोकतंत्र की हत्या के बराबर है. उन्होंने कहा कि क्रमबद्ध तरीक़े से साथ कैसे चार वर्षों तक मानहानि केस को लंबित रखा गया और फरवरी में संसद में राहुल के भाषण के बाद पुनः केस से स्टे हटाकर एक महीने के अंदर ही सुवाई ख़त्म कर सजा देना का काम किया.
जुगसलाई फाटक पर अपने भाषण में ज़िला अध्यक्ष ने हिंदू परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार वासुदेव कुटुम्बकम् के विषय पर चर्चा करते हुए हिंदू वादी सोच अनुसार मिल जुलकर रहने और आपसी समंजस , प्यार, एक दूसरे के लिए सम्मान का भाव आदि पर विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने कहा कि एक हिंदू का जो साँप, बिछु, शेर और बाघ जैसे घटक जानवरों को भी पूजने का काम करते है. वह कैसे किसी से नफरत की बात कर सकते हैं. हिंदू एकता का बात समझने वाले लोग है ना की नफरत की बात.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र सोनकर, सुरेश धारी, समरेंद्र तिवारी, अमर मिश्रा, सुदर्शन तिवारी, ज्योति मिश्रा, नलिनी सिन्हा, लाल बाबू, अपर्णा गुहा, संतोष सिन्हा, नवनीत मिश्रा, मालखान दूबे, राम नरेश यादव, मनोज उपाध्य, चरणजीत सिंह , राजा, रणजीत झा, सनी सिंह, सरदार सत्येन्द्र सिंह, अमरेश ठाकुर, सबिता राय, सीमा मोहंती, सध्या, चांदनी, भारत सिंह, मुकेश झा आदि लोग उपस्थित थे.