फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव अमित श्रीवास्तव ने झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद का स्वागत बुके प्रदान कर किया। सिरिबेला प्रसाद के साथ औपचारिक मुलाकात में संगठन सृजन अभियान के सम्बन्ध में चर्चा किया। अमित श्रीवास्तव ने सह-प्रभारी को जानकारी देते हुए कहा कि जिला कमिटी के तत्वावधान में प्रखण्ड कमिटी, मण्डल अध्यक्ष का गठन पूर्ण किया जा चुका है।

वर्तमान में पंचायत कमिटी का गठन कार्य द्रुतगति से किया जा रहा है। इसी दौरान BLA-2 का गठन कार्य भी की जा रही है। आम जनता के समस्याओं के समाधान के लिए जिला कांग्रेस कमिटी लगातार उच्च पदाधिकारी से मिल कर मांग पत्र सौंपा जा रहा है। अधिकांश समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।

वर्तमान में बड़े पैमाने पर संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्त्ताओं को दायित्व भी सौंपा जा चुका है। पंचायत कमिटी में और BLA-2 में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुड़ चुकें है।

सिरीबेला प्रसाद ने अमित श्रीवास्तव से कहा कि संगठन की सेवा ईमानदारी से करने तथा कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर और लोगों को जोड़ने का कार्य करने के लिए कहा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version