- राफेल लड़ाकू विमान पर नींबू-मिर्ची लटका कर की गई टिप्पणी से पूर्व सैनिकों में गहरी नाराजगी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कांग्रेस नेता अजय राय ने हाल ही में राफेल लड़ाकू विमान के चित्रण के साथ एक खिलौना विमान प्रदर्शित किया, जिस पर नींबू और मिर्च लटके हुए थे. उनका कहना था कि यह विमान और नींबू-मिर्ची लटकी हुई स्थिति सरकार की नीतियों की निंदा है, खासकर राफेल लड़ाकू विमान के खरीद के मुद्दे पर. अजय राय ने कहा कि यह नींबू और मिर्ची उन्होंने नहीं लटके, बल्कि यह रक्षामंत्री के नेतृत्व में किया गया था जब राफेल को लाने की बात की जा रही थी. राय का यह भी आरोप था कि राफेल विमानों का युद्धक कार्रवाई के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने राफेल विमानों के हाथ में बंद पड़े होने के बारे में सवाल उठाया और कहा कि देश के रक्षा मंत्री इन विमानों को लेकर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि आतंकवादियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बेंगाबाद अस्पताल का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में उठे कदम
इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों के मनोबल को गिराने की कोशिश की गई है, जो कि कांग्रेस नेता के बयानों से साफ दिखाई दे रहा है. भारतीय सेना और रक्षा बलों का सम्मान करना सभी भारतीयों की जिम्मेदारी है, और खासकर विपक्षी दलों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. हालांकि, अजय राय की यह टिप्पणी सेना के खिलाफ अपमानजनक मानी जा रही है, और यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. यह बयान केवल सरकार को निशाना बनाने का प्रयास नहीं था, बल्कि भारतीय सेना की छवि को भी नुकसान पहुंचाने का एक प्रयास प्रतीत हुआ.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : चांडिल थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत
इस घटना को लेकर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर गहरे दुख और नाराजगी का इज़हार कर रहा है. उनका कहना है कि राफेल जैसे अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों का मजाक उड़ाना राष्ट्र की सुरक्षा को कमजोर करने जैसा है. इस परिषद का मानना है कि ऐसी टिप्पणियों से भारतीय सेना का मनोबल गिरता है और इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. पूर्व सैनिकों का यह संगठन इस प्रकार की टिप्पणियों को अनुचित मानता है, और सरकार से उम्मीद करता है कि इस तरह की बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी.