जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग के द्वारा मंगलवार को बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इस दौरान विभाग के जिला अध्यक्ष चिन्ना राव के नेतृत्व में बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई. यह कार्यक्रम साकची नौ नंबर पलंग मार्केट में हुआ. चिन्ना ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुःखद है. ईश्वर मृतकों को अपने चरणों में निवास दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में पार्टी के अरुण बारिक, जसप्रीत सिंह, नसीम खान, विश्वजीत जेना, सुभाष आदि उपस्थित थे.