फतेह लाइव, रिपोर्टर.


कांग्रेस नेता सह सांसद पप्पू यादव जमशेदपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर पहुंचे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने प्रोटोकॉल के तहत सांसद पप्पू यादव का स्वागत अंगवस्त्र, गांधी टोपी एवं बुके प्रदान कर किया.
सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस पदाधिकारियों से सम्मान पाकर अभिभूत हो गये और जिला कमिटी का आभार व्यक्त किया. सांसद पप्पू यादव ने जिला पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस नेतागण, पदाधिकारीगण मजबूती के साथ एकजुट होकर भाजपा के कुनीति का जनता के बीच पर्दाफाश करें, भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.
खाने की हर वस्तू पर, कपड़ा पर जीएसटी लगाकर घर घर का ताना बाना बिगाड दिया है. नौजवानों का नौकरी समाप्त कर रही है. सभी कांग्रेस नेतागण दुगने उत्साह के साथ पार्टी के संगठन को मजबूत करें, 2029 के आम चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का गठन होगा. आम जनता हमारा साथ देगी, इस लिए जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी कार्यकर्तागण इमानदारी के साथ संगठन को गाँव गाँव तक विस्तारित करें.
आज मैं जमशेदपुर में यादव महासभा के कार्यक्रम में शामिल होने हेतू आया हूँ. इसी क्रम में में जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर आप सभी से मिलने पहुँचा. जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कांग्रेस मुख्यालय का जीर्णोद्धार करा कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. अब आप सभी मिलकर संगठन को मजबूत करें, आम जनता के दुख तकलीफ में साथ दें.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कांग्रेस नेता सह सांसद पप्पू यादव को महान जन नेता कहा. साथ ही कहा कि जिला कांग्रेस कमिटी जनता के समस्याओं को लगातार उठाती है. आने वाले समय में संगठन को जिला स्तर, प्रखंड स्तर, मण्डल स्तर, पंचायत स्तर पर मजबूती के साथ नये सिरे से धारदार बनाया जाएगा. उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने सांसद पप्पू यादव का स्वागत किया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव खगेनचन्द्र महतो, योगेन्द्र सिंह यादव, अरूण कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, ऋषि मिश्र, अशोक सिंह क्रांतिकारी, रंजीत सिंह, अशोक सिंह, सन्नी सिंह, राहुल गोस्वामी, अजय शर्मा, मुन्ना मिश्र, राजा ओजा, अनंत लाल, निखिल कुमार, गोपाल यादव, पवन बिहारी ओझा, बिरेंद्र पाण्डेय सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.