फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं जिला सचिव ए.आर कैलाश ने पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धा सुमन श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी रूह को अपने चरणों में स्थान दें. अलग राज्य गठन के लिए अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से झारखण्ड प्रदेश को मात्र नुकसान ही नहीं अपितु भारी भरकम नुकसान हुआ.
अपने जीवन काल में संघर्ष का दूसरा नाम शिबू सोरेन था. एआर कैलाश ने कहा कि अविभाजित बिहार के समय झारखण्ड आन्दोलन कारी स्वर्गीय निर्मल महतो के साथ दिशोम गुरु शिबू सोरेन से अनेकानेक बार व्यक्तिगत तौर पर मिलने का अवसर मिला था. अपने अनुभव को बताते हुए ए आर कैलाश ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के चेहरे पर संघर्ष की ललकता झलकती थी और उनके नेतृत्व में झारखंड प्रदेश को अलग राज्य का दर्जा मिला. वैसे तो समस्त झारखण्ड प्रदेश में शोक की लहर है मगर मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे अपूर्णीय क्षति हुई है.