फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं विजया गोल्डन टाउन ओनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश तिवारी ने सोनारी स्थित अपने 232 प्लेट के आवासीय परिसर में सोसाइटी के सदस्यों के सहयोग से अनेकों पेड़ पौधे लगाए. इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि सृष्टि का मूल आधार प्रकृति है, इसलिए इसके संवर्धन और संरक्षण के लिए सभी को आगे आकर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर अपने लिए एवं आने वाली पीढीयों के स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए और पर्यावरण को प्रदूषण से बचने के लिए यह पेड़ पौधा लगाना वरदान साबित होगा.
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विशेष रूप से जिस तीव्र गति से शहरों में बड़े-बड़े भवनों का निर्माण और पक्की कारण के तरफ लोग आगे बढ़ रहे हैं. वैसी स्थिति में प्रकृति को संतुलित करने का एकमात्र आधार हर स्थान पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है. इस अवसर पर समिति के सम्मानित सदस्य पी आर दास, अनिल महतो समेत कई गणमान्य लोगों एवं सोसाइटी के कर्मचारियों के सहयोग से पेड़ लगाओ अभियान आज के विशेष दिवस पर संपन्न हुआ.
