Jamshedpur.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास नें न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया और कहा की तेली समाज और पिछड़ा समाज के बारे जो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा और उस पर न्यायालय ने जो अपना निर्णय दिया वो स्वागत करने योग्य है.
उन्होंनें कहा की 2019 में कर्नाटक की एक रैली मे तेली और पिछड़ा समाज को राहुल गांधी ने चोर कहा था. उन्होंने कहा की भाजपा कांग्रेस के सहजादे और उनकी अम्मा से पूछना चाहते हैं की क्या यह समाज के लोग चोर होते है. दोनों इस समाज के लोगों से माफ़ी मांगे यह हम मांग करते है. उन्होंने कहा की जब गुजरात के मुख्यमन्त्री नरेद्र मोदी हुआ करते थे. तब भी यह कांग्रेस के अम्मा जी ने उनके बारे गलत शब्द का इस्तेमाल किया था. लेकिन देश की न्यायपालिका पर भाजपा को भरोसा था. इसलिए न्यायालय ने मोदी को बाइज्जत बरी किया था. उस समय कांग्रेस की सरकार ने मोदी को फंसाने का षड़यंत्र रचा था, जो सफल न हो सका. कॉंग्रेस के सहजादे और उनकी मां दोनों देश की राजनीती को अपना जागीर समझती है, लेकिन देश ने 2014 और 2019 में उन्हें नकार दिया था. आज उनकी पार्टी और उन्हें समाज से माफी मांगनी चाहिए.
Jamshedpur: कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी समाज से माफी मांगे : रघुवर दास
Related Posts
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.