• धरना से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया माल्यअर्पण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कचड़ा उठाव एवं निष्पादन को लेकर मानगो नगर निगम क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी स्मारक के पास एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया. इस अवसर पर नितेश मित्तल ने कहा कि वर्तमान विधायक के NGT में शिकायत करने से विगत 15 दिनों से मानगो में कचड़ा का उठाव बंद है. हर चौक चौराहे पर गंदगी का अंबार है, वहां से आने जाने वाले लोग परेशान हैं, क्योंकि कचड़ा पड़े-पड़े सड़ने लगा है. इसलिए अब मानगो छेत्र में महामारी फैलने की संभावना बढ़ गई है. मानगो नगर निगम द्वारा महामारी की संभावना को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तक नहीं करवाया जा रहा है. आज जब कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना देने आए तो आनन फानन में विधायक के कुछ लोग ब्लीचिंग का छिड़काव करने लगे. मानगो की जनता समझ गई है कि वर्तमान विधायक सिर्फ और सिर्फ आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिले में उप विकास आयुक्त की पदस्थापना को लेकर मुख्यमंत्री से मिली जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू

गुड्डू सिंह ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर मानगो के कचरा का उठाव एवं इसका निष्पादन सुचारू रूप से नहीं किया गया तो मानगो वासियों के साथ मानगो नगर निगम में तालाबंदी की जाएगी, जिसकी जवाब देही मानगो नगर निगम एवं स्थानीय विधायक की होगी. पप्पू सिंह उज्जैन ने बताया कि पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता का सपना मानगो को साफ, सुंदर ओर रमणीक मानगो बनाने का था, लेकिन आज परिस्थिति ऐसी है कि हमारा मानगो कचड़े से भरा हुआ है. बदबू से महकता हुआ मानगो है, जिसे मानगो की जनता कभी बर्दास्त नहीं करेगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक्सएलआरआइ ने मनाया दान और सेवा का उत्सव

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुड्डू सिंह,पप्पू सिंह उज्जैन, अजय मिश्रा, अखिलेश सिंह, संजय तिवारी, बबुआ झा, नितेश मित्तल, संजय शर्मा, मोहम्मद अख्तर, राकेश दास, शाहनवाज अहमद, बबन शुक्ला, ताकू भाई, सुरेंद्र गुप्ता, प्रभाकर, अश्विनी सिंह, सुबोध पाल, जयदेव शर्मा, शिशु गोप, कृपा मुर्मू, पवन बिहारी ओझा, निधि मिश्रा, गोपाल यादव, सनी अनुराग, दिनेश लोहार, सूरज प्रकाश, केपी भाई, उमेश शर्मा, अनुज प्रसाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version