फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव खरसावां के प्रभारी राकेश तिवारी ने टाटा संस के मानक चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से उद्योग जगत के साथ-साथ जमशेदपुर वासियों को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं.
अपने सामाजिक कार्यों और चैरिटी के लिए मशहूर रतन टाटा लोगों को हमेशा याद आते रहेंगे. उनके साथ लाखों लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई थी. साथ ही उन्होंने कहा झारखंड और जमशेदपुर उनका ऋणी है. लोगों के दिलों में हमेशा याद आते रहेंगे. ऐसे व्यक्तित्व और शख्सियत को नमन करते हैं।