फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे मुसाबनी थाना क्षेत्र की एक युवती ने डुमरिया प्रखंड के कांजिया टोला निवासी सूरज महली पर 13 वर्षों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने मुसाबनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना 21 अप्रैल 2012 से लेकर 21 अप्रैल 2025 तक की है.
युवती का आरोप है कि सूरज महली लगातार शादी का वादा करता रहा और इस भरोसे के आधार पर वह शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन जब युवती ने विवाह की बात पर जोर दिया, तो आरोपी मुकर गया. युवती ने बताया कि उसने समाजिक बदनामी और रिश्ते के टूटने के डर से अब तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उसे इंसाफ की उम्मीद है. मुसाबनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.