फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटा मोटर्स के बाई सिक्स कर्मी टीका राम मार्डी के अकास्मिक निधन पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. यूनियन सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि टीका राम मार्डी के निधन के बाद मानवता को ध्यान में रखते हुए यूनियन, प्रबंधन, विधायक मंगल कालिंदी एवं मृतक के परिजनों की उपस्थिति में एक समझौता हुआ.
यह भी पढ़े : Musabani : युवती को 13 सालों तक शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, मामला दर्ज
जिसके तहत मृतक की पत्नी को टाटा मोटर्स द्वारा संचालित स्कूल में योग्यता के आधार पर स्थाई नौकरी, रहने के लिए आवास तथा नियमानुसार अन्य कर्मचारियों की तरह जो मुआवजा का प्रावधान है, वह मिलेगा. समझौता वार्ता में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, मृतक के स्वजन तथा प्रबंधन के लोग शामिल थे.