फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन राकेश तिवारी ने चुनावी दौरे पर आए राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से जमशेदपुर एयरपोर्ट पर मुलाकात की एवं अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया. वहीं जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम विधानसभा सीट के संदर्भ में जानकारी दी.
तिवारी ने कहा राहुल गांधी के दौरे के बाद दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस एवं गठबंधन दलों का परचम लहराना सौ फीसदी निश्चित हो गया है. उन्होंने कहा वर्तमान समय में देश को राहुल गांधी जैसे विजनरी नेता की ही आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से कांग्रेस गठबंधन की सरकार जनता के समर्थन से बनने जा रही है।