फतेह लाइव रिपोर्टर
रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक सभा का आयोजन एफ यूनियन इंटक प्रांगण में सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा की गई जिसमें कांग्रेसी के अलावे महागठबंधन के साथी भी उपस्थित हुए. डॉ मनमोहन सिंह को सभी सम्मिलित लोगों ने 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देने के बाद पुष्पांजलि कर उनके जीवनी पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला. अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सादगी, सरलता, सद्भाव उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम किया. उनके प्रधानमंत्री काल में किए गए प्रमुख कार्य का भी वर्णन किया.
इसे भी पढ़ें : Sindri : ठाकुर अनुकूल चंद्र की 137वीं जयंती गुरुद्वारा में मनाई गई
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अजय कुमार के अलावे विदेशी सिंह, रमेश जिंदल, सियाकांत दुबे, सोमनाथ दुबे, जाहिद हुसैन, हरिश्चंद्र दुबे, अंग्रहित दुबे जीआर प्रभाकर पूर्णेन्दु सिंह, सुधाकर प्रसाद सिंह सत्यदेव सिंह राज बिहारी यादव, विमलेश कुमार, मो कामरान, मो मुजफर हुसैन राही, अश्वनी मंडल, चमेली देवी, सरिता देवी, प्रकाश, सुभाष मंडल, मुन्ना पांडे, मुन्ना यादव, सुखदेव हाँसदा, मंजूर हुसैन, गूडलय, राहुल कुमार, ललन ठाकुर, सिद्धार्थ भट्टाचार्य, आनंद कुमार, अनवर अली के अलावे महा गठबंधन के साथी सुरेश प्रसाद, छोटन चटर्जी, स्वामीनाथ पांडे, कृष्ण प्रसाद महतो, सागर मंडल, गौतम प्रसाद, राजीव मुखर्जी, अमरजीत सिंह, नवीन कुमार, गुप्ता राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.