फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु विगत तीन दिनों से लगातार व्यापक कार्रवाई चल रही है। जिला खनन कार्यालय द्वारा कदमा थाना अंतर्गत अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए वाहन संख्या – JH05AY – 5242 को जप्त कर कदमा थाना को सुपूर्द किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम द्वारा 10 जनवरी को गोविंदपुर थाना अंतर्गत बालू खनिज का अवैध रूप से परिवहन करने के बाबत 01 वाहन को जप्त कर गोविंदपुर थाना परिसर को सुपूर्द किया गया। साथ ही दिनांक 11 जनवरी को जिला खनन कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम द्वारा एम.जी.एम थाना अंतर्गत बालू खनिज का अवैध रूप से परिवहन करने के बाबत वाहन संख्या – BR10GA – 7563 को जप्त करते हुए एम.जी.एम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।