फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इंडिया गेट बासमती राइस द्वारा जीतों इंडिया कांटेस्ट की शुरुआत पूरे देश में की गयी थी, जिसमें ग्राहक द्वारा ख़रीदे गए मिनी मोगरा के चावल के थैले सेनिकले कोड नंबर को ऑनलाइन रेजिस्टर्ड करना था. उसमें ही एक लॉटरी थी, पूरे झारखंड में एक उपहार था, जिसे जमशेदपुर के टेल्को निवासी ओम प्रकाश प्रसाद ने जीता. विजेता ओम प्रकाश एक निजी कोरियर कम्पनी में काम करते हैं.
विजेता को होंडा कंपनी की ऐक्टिवेट स्कूटर उपहार स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप साकची में किये गए कार्यक्रम में पहुँचे ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने विजेता को चाबी सौंपी और विजेता को बधाई दी. इस दौरान रौनक़ डिस्ट्रीबूटर के मालिक रौनक़ सिंह सचदेव, इंडिया गेट बासमती राइस के झारखंड के सेल्स मैनेजर कौशल प्रसाद मौजूद थे.