फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक राय होकर मारपीट करने के एक मामले में आरोपी चमरू सोरेन, प्रदीप मुर्मू उर्फ धनूराम मुर्मू एवं राहुल लोहार (सभी बिरसानगर जोन नंबर 2 ) ने मंगलवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अर्चना मिश्रा की अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत ले ली.
घटना वर्ष 2021 में बिरसानगर जोन नंबर -2 में सुनाई मुर्मू के साथ घटी थी. इस संबंध में सुनाई मुर्मू के बयान पर बिरसानगर थाने में इन तीनों अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बचाव पक्ष से अधिवक्ता राम चन्द्र कर एवं योगराज श्रीवास्तव ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा था.
